PRESIDENT'S MESSAGE

आदरणीय अभिभावक बन्धु,

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि रानी रेवती विद्या निकेतन इस वैश्विक कोरोना संकट के बावजूद “वार्षिक प्रगति विवरणिका का प्रकाशन करने जा रहा है” इसके पीछे संस्था की सुदृढ़ संकल्पशीलता, उत्साह व छात्रों को अहर्निश ज्ञान प्रदान करने की प्रबल जिज्ञासा प्रतीत होती है, इस कार्य हेतु हम सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हैं तथा ज्ञान - पथ पर चलते रहने की शुभकामना ज्ञापित करते हैं।

डॉ० आनंद कुमार श्रीवास्तव
अध्यक्ष