MANAGER'S MESSAGE

किसी महान उद्देश्य के लिए जब कोई कार्य पराक्रम पूर्वक किया जाता है तो उसके कार्य को राजस्व वृत्ति कहा जाता है। सतो गुण से पहले तमो गुण आवश्यक है, हम भी से विद्या भारती की प्रेरणा से संस्कार हेतु शिक्षा के क्षेत्र में इसी वृत्ति से कार्य कर रहे है। अच्छी शिक्षा के लिए एक विशेष उद्देश्य लेकर इस क्षेत्र में आये है। शिक्षा की भूमिका सर्वदर्शी है। वह जीवन में दिशा निर्देश भी करती है तथा व्यक्तित्व का विकास भी करती है। विद्यालय अपने छात्रों के इसी सर्वांगीण सद्विकास के निमित्त सकारात्मक प्रयास के लिए संकल्पबद्ध है। हमारा कार्य एवं कार्यक्रम लक्ष्योन्मुखी है। माता-पिता ने जिस बालक को हमारे पास शिक्षा के लिए भेजा है, हम उसे समाज के प्रति संवेदना धारण करने वाला कुशल, ज्ञानवान व स्वावलम्बी एवं सुसंस्कृत नागरिक बनाकर भेजेंगे। ऐसा सुयश लेकर ही अपने कार्य को गन्तव्य तक पहुचायेगें।

आदरणीय अभिभावक बन्धु,

सादर नमन् !

शिव कुमार पाल
प्रबन्धक